बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जनवरी। जिला के विभिन्न शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी का 160वां जयंती मनाई। शैक्षणिक संस्थाओं ने स्वामी जी का जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कही उनके विचारों को याद किया गया, तो कही चित्रकला, निबंध, भाषण, रैली निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
जानकारी अनुसार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडानार में स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष सूरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू, वरिष्ठ सदस्य मेहतर राम एवं पूर्व सैनिक एलएन सोनकर, भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार मनीष देवांगन, सहायक सलाहकार शारदा मानिकपुरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यहां भारत स्काउट गाइड और संस्था के छात्र छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति क्षेत्रीय भाषाओं पर नृत्य और गीत का आयोजन किया गया। भारत स्काउट गाइड के बच्चों और छात्र-छात्राओं ने आर्मी और अन्य सिविल जॉब में भर्ती के बारे में अनेक प्रश्नों पूछे जिसका उत्तर बच्चों को दिया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्रभारी प्राचार्य मनोज फिलिप्स, भारत स्काउट मास्टर उग्रेश मरकाम, कुंती साहू, वीणा ठाकुर, रघु यादव, शिवराज ठाकुर, राधे नेताम, द्रोण साहू इत्यादि जन मौजूद रहे।
बालक विद्यालय ने निकाली रैली
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डगांव के एनसीसी और एनएसएस के लगभग 200 कैडेटों द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर रैली प्रारंभ की गई। रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से डीएनके, मंडी रोड, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, घड़ी चौक होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। रैली में रामकृष्ण आश्रम कोण्डागांव के सभी सदस्य उपस्थित थे। इसके पश्चात एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पॉलिथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक, धूम्रपान एवं नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान बंधा तलाव गार्डन, चौपाटी, सिविल लाइन, लैम्प्स रोड, बस स्टैंड और घड़ी चौक में चलाया गया। कार्यक्रम प्राचार्य एनके नायक के मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी राजेश पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर नेताम, 9 सीजी एनसीसी जगदलपुर के हवलदार प्रफुल्ल कुजुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कॉलेज छात्रों ने निकाली सद्भावना रैली
जिला मुख्यालय कोण्डागांव में संचालित शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी का जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में सद्भावना रैली निकालकर किया गया। इस अवसर पर शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रंगोली, पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।


