बस्तर

बच्चों के नाम पर भ्रष्टाचार, टीचर बन गया ठेकेदार
05-Jan-2023 9:57 PM
बच्चों के नाम पर भ्रष्टाचार,  टीचर बन गया ठेकेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जनवरी। लोहडीगुड़ा ब्लॉक के बालक आश्रम शाला महिमा का भवन कई जगह से जर्जर हो चुका है, और इसकी मरम्मत के लिए राशि बस्तर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत राशि भी आ चुकी है जो पंचायत मे जमा कर दी गई है, ओर जिसका राशि भी आहरण कर लिया गया है लेकिन अभी तक यहां काम पूरा नहीं हो पाया है। जिससे छात्राओं को परेशानी होती है।

हॉस्टल जर्जर होने पर मरम्मत की मांग कई बार की गई थी और इसके लिए राशि कुछ माह पूर्व पंचायत को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि हॉस्टल भवन के खिडक़ी दरवाजा जर्जर है। साथ ही अंदर भी कई जगह मरम्मत की जरुरत है, जिससे यहां हादसा होने का डर भी बना रहता है। इसके बाद भी यहां अधिकारियों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। गौरतलब है कि बॉयज का भवन कई वर्षों पुराना होने के कारण मरम्मत की जरुरत है। क्योंकि बारिश में यहां छत टपकने लगती हैऔर वहां रहने वाले छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही खिडक़ी मे दरवाजा नहीं होने के कारण रात मे मच्छर वह ठंडी हवा चलने से बच्चों को खाफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह काम शिव वर्मन के द्वारा किया गया है जो एक शिक्षक है।

सूत्र बताते है शिव वर्मन बस्तर सांसद दीपक बैज के पीए है जिन्होंने मरमत की स्वीकृति राशि 5 लाख मे से 3 लाख रुपये आहरण कर लिया है ओर काम  के नाम पर खाना पूर्ति कर दिया गया है।

इस मामले मे बालक आश्रम शाला भवन के अधीक्षक श्री पैगड़ का कहना है की यह कार्य की राशि पंचायत मे आई थी मुझे सचिव ललित गौतम से जानकारी मिली उन्होंने बताया की 5 लाख की राशि से यह काम स्वीकृत हुआ है जिस पर 3 लाख की राशि आहरण भी कर लिया गया है। यह कार्य शिव वर्मन के द्वारा किया गया है ओर वह एक शिक्षक है। लेकिन आश्रम मे दस हजार का भी काम हुआ नहीं दिख रहा है।


अन्य पोस्ट