बस्तर

नशीली टेबलेट के साथ एक गिरफ्तार
30-Dec-2022 4:55 PM
नशीली टेबलेट के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर।
बोधघाट पुलिस ने शहर के नया मुंडा इलाके में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि शहर के नया मुंडा इलाके में एक युवक के द्वारा नशे की दवाओं का कारोबार करने की जानकारी मिली। प्रशिक्षु बोधघाट टीआई आशीष नेताम ने एक टीम बनाकर कार्यवाही के लिए भेजा। टीम द्वारा मंगल भवन के पास एक युवक को पकड़ कर चैकिंग की गई।

इस दौरान युवक के पास से 1746 नग नशीली टेबलेट एवं  कैप्सूल मिला। पूछताछ में इसने अपना नाम तापस हलधरबताया। युवक किसान बेकरी मंगल भवन के पास का ही रहने वाला है युवक के पास से जब्त दवाओं की कीमत 5 हजार से अधिक की आंकी गई है। इसके बाद युवक के खिलाफ  21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।
 


अन्य पोस्ट