बस्तर
बाफना ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक, बनाई रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 दिसम्बर। एनएमडीसी से सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की मांग को लेकर भाजपा नगरनार एवं नानगुर मण्डल द्वारा जन आक्रोश पदयात्रा निकाली जाएगी। पूर्व विधायक व भाजपा नेता संतोष बाफना ने अस्पताल के लिए प्रशासन द्वारा ग्राम कोपागुड़ा में आंबटित की गई भूमि जहां से पदयात्रा प्रारंभ की जाने वाली है एवं आयोजन के लिए चिन्हांकित किये गए एकत्रीकरण स्थल का निरीक्षण किया और नगरनार क्षेत्र के ग्राम कोपागुड़ा, नगरनार, कुम्हली सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर पदयात्रा के सफल आयोजन व संचालन के लिए मण्डल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की बैठक ली।
इस दौरान बाफना ने उपस्थितजनों से जन आक्रोश पदयात्रा से जुडक़र अपनी सहभागिता निभाते हुए अस्पताल के शुरू की गई मुहिम को मजबूत बनाने की अपील की। और उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि, एनएमडीसी को आगाह करने के लिए यह अभियान काफी सार्थक सिद्ध होगा। क्षेत्र की जनता के प्रति बेरूखी अख्तियार करने वाली एनएमडीसी के वायदों को जनता के सामने रख हम सभी को निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। उक्त कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोताही न बरतते हुए पूरे जोर-शोर से लग जायें एवं भाजपा कार्यकर्ता अपने साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में आम लोगों को भी जोडऩे का प्रयास करें।
बैठक के दौरान नगरनार मण्डल के अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, रघु सेठिया, राधेश्याम पन्द्रे, राजेश शर्मा, कल्याण सिंह ठाकुर, तुलसी सेठिया, रैनू बघेल, मेहतर नाग, रमेश मिश्रा, बली सेठिया, घनश्याम सेठिया, संतराम सेठिया, लक्ष्मी भारद्वाज, शंकर बेसरा, सायबोराम, गौतम, बबलू बघेल, रोहित नाग, जुगल किशोर व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


