बस्तर
सीमेंट ईंट फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कार्रवाई
22-Dec-2022 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मशीन में हाथ फंसने से कटा था किशोरी का हाथ
जगदलपुर, 22 दिसंबर। दरभा में सीमेंट ईंट फैक्ट्री में काम करते समय रविवार की सुबह किशोरी के हाथ कटने के मामले में कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को श्रम विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच मामले की पूरी जांच करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट बस्तर कलेक्टर को भी सौंपने की बात कही जा रही है।
श्रम पदाधिकारी पंकज बिचपुरिया ने बताया कि इस मामले में फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध बालश्रम, न्यूनतम मजदूरी, कर्मचारी मुआवजा और समान मजदूरी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पीडि़त बालिका को मुआवजे के तौर पर लगभग 14 लाख रुपए की राशि प्रदान करने का आंकलन किया गया है, जिसका निर्णय न्यायालय द्वारा किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


