बस्तर
छापा, घरों से लट्ठे व हाथ चिरान जब्त
18-Dec-2022 9:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 18 दिसम्बर। जगदलपुर परिक्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम छोटे मुरमा में वन विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।
परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार 18 दिसंबर को जगदलपुर और माचकोट परिक्षेत्र के वन विभाग के कर्मचारी तथा उडऩदस्ता दल के द्वारा ग्राम छोटे सुरमा में विभिन्न चिन्हांकित घरों में छापामारा गया, जिसमें 4 घरों से लगभग 50 हजार रुपए के विभिन्न प्रजाति के लट्ठे एवं हाथ चिरान काष्ठ को जब्त किया गया। जब्त लकड़ी को सरगीपाल स्थित वन काष्ठागार में जमा कर दिया गया।
इस कार्रवाई में छोटे मुरमा के जयलाल, बाली, शोभा और बुरंदा के घर से 23 नग गोला/हाथ चिरान जब्त किया गया, जो 0718 घन मीटर है। जब्त काष्ठ की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


