बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 दिसंबर। हरियाणा में रहने वाले एक युवक ने अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताते हुए जगदलपुर के एक युवक से 75 हजार रुपए की ठगी कर ली। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि मार्च 2021 में हर्ष बाफना को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया, प्रार्थी को अपने घर के लिये कुछ फर्नीचर की आवश्यकता थी, और सामान पंसद आने पर पेमेंट के लिए गुगल पे एकाउंट का मोबाईल नंबर मांगकर प्रार्थी के एकाउंट से 75 हजार रूपये ठगी किया गया। ठगी के बारे में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया, जहां पुलिस ने मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरुद्ध थाना कोतवाली में ठगी का मामला दर्ज करते हुए धारा 420 भादवि, 66-डी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।
जांच के दौरान मामले में आरोपी के बैंक खातो की जांच करने व सबूतो के आधार पर संदेही की जानकारी मेवात हरियाणा में मिला, जिसपर निरीक्षक दिलाबाग सिंह शेरा के नेतृत्व में टीम गठित कर हरियाणा भेजा गया। टीम के द्वारा मेवात नई हरियाणा से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ करने पर अपना नाम इरसाद मोहम्मद निवासी हरियाणा का होना बताया, और प्रार्थी हर्ष बाफना को मोबाईल फोन के माध्यम से फर्नीचर सामान खरीदना है, कहकर आनलाईन तरीके से प्रार्थी के खाता से 75 हजार रूपये ठगी करना स्वीकार किया, आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।
मामले के आरोपी इरसाद मोहम्मद ने बताया कि इनके द्वारा जगदलपुर शहर के नजदीकी फर्नीचर शॉप को गुगल से सर्च कर अपने मोबाईल फोन के माध्यम से प्रार्थी को कॉल किया और अपने आप को आर्मी का आफिसर होना बताया तथा अपने फैमली को जगदलपुर के पल्ली नाका के पास रहना भी बताया, प्रार्थी को अपने घर के लिये कुछ फर्नीचर की आवश्यकता है कहकर, प्रार्थी से वाट्सअप पर केटलॉग मांगा और सामान पंसद करने को कहा, इसके बाद पेमेंट करने के लिए गुगल पे एकाउंट का मोबाईल नंबर मांगा तब प्रार्थी ने अपने कर्मचारी का नंबर दिया।
जिसके बाद आरोपी ने अपने झांसे में लेकर पैसे ट्रांसफर करने के लिये अपने मोबाईल से प्रार्थी के गुगल पे में पेमेंट रिच्ेस्ट भेजा और एक्सेप्ट करने बोला, प्रार्थी द्वारा एक्सेप्ट करने पर प्रथम बार में रूद्रप्रताप के खाते बार से 25 हजार रूपये और दुसरी बार में प्रार्थी से फिर 25 हजार रूपये से ज्यादा ट्रांसफर नहीं हो रहा है बोलकर प्रार्थी से पुन: गुगल पे मोबाईल नंबर मांगा और 25,000-25000/-रूपये का दो बार पेमेंट रिच्ेस्ट भेजा, जिसे प्रार्थी को एक्सेप्ट करवाया और यूपीआई पिन डालने कहा गया।
इसी प्रकार प्रार्थी के खाता से कुल 75 हजार रूपये का ठगी किया, पुलिस ने आरोपी से मोबाईल व सिम एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया। इसके अलावा बस्तर पुलिस को अन्तरराज्यीय स्तर के गिरोहों पर कार्रवाई करने में सफलता मिली है एवं पिछले 7 महीने में 14 मामलों में 23 आरोपियों पर कार्रवाई कर सफलता हासिल की है।


