बस्तर
जगदलपुर, 17 दिसंबर। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में त्रिदिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन माहेश्वरी भवन जगदलपुर में 16 से 18 दिसंबर प्रात: 6 बजे से किया जा रहा है। इस योग शिविर में द्वितीय दिवस पर प्राकृतिक चिकित्सा के पंचकर्म ,एक्यूप्रेशर के साथ नेति वस्ती, चक्षुधोवन, मिट्टी पट्टी, नस्य कर्णपुरण आदि भी विशेष रूप से कराया गया।
प्राकृतिक चिकित्सा कुंजल के लाभ
शरीर के शुद्धिकरण एवं विषैले तत्वों से बचाने के लिए यह क्रिया अत्यधिक प्रभावी है। यह क्रिया हृदय रोग व बीपी, मधुमेह में भी लाभकारी है।
आज योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने जल नेति चक्षु धोवन कुंजल क्रिया का भी अभ्यास किया। ज्ञात हो कि यह शिविर निशुल्क आयोजित किया जा रहा है, जो प्रतिदिन प्रात: 6 बजे प्रारंभ हो जाता है, शिविरार्थियों से निवेदन है कि प्रात: 5.45 बजे अपना स्थान ग्रहण कर लेवें।


