बस्तर

लगातार हार से उबर नहीं पा रहे भाजपाई-योगेश
17-Dec-2022 6:41 PM
लगातार हार से उबर नहीं पा रहे भाजपाई-योगेश

हताशा​ से बिना तथ्य आरोप लगाकर चले गए मूणत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चार वर्षों से चहुंमुखी विकास कर रहा है जिसके कारण भाजपाई बौखलाहट में हैं और हताशा से भरे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं, उक्त बातें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के सह प्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने कही।

सहप्रवक्ता श्री पानीग्राही ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे तो उन्हें  मारेंगा- आड़ावाल बाईपास की दुर्दशा की याद दिलाई गई तो बगले झांकते नजर आए। ऐसा प्रतीत होता है कि 2018 के चुनाव के बाद से लगातार भाजपा हार रही है जिसके कारण वह शायद हताश और परेशान हैं जिसके कारण उलजुलूल बयां जारी कर मीडिया की फ्रेम में रहना चाहते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में चार वर्षों में हर वर्ग का विकास संवेदनशील व किसान पुत्र भूपेश बघेल ने किया है। पूर्व मंत्री राजेश मुणत धनाढ्यों के सगा संबंधी है, किसानों के नहीं , उन्हें किसानों का दर्द समझ नहीं आएगा जबकि वास्तविक किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परंपरागत किसानों के साथ-साथ भूमिहीन किसानों के साथ न्याय योजना अंतर्गत न्याय कर रहे हैं।

नान-चिटफंड मामले में ईडी नहीं करती जांच

पूर्व मंत्री मूणत पर प्रति प्रश्न करते हुए सह प्रवक्ता पानीग्राही ने कहा कि ईडी राजनीतिक हितों को साधने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को बदनाम कर रही है। यदि ईडी वास्तविक रूप में ईमानदार संस्था है तो नान घोटाले, चिटफंड घोटाले सहित पूर्ववर्ती रम सरकार की शिकायतें लंबित हैं।


अन्य पोस्ट