बस्तर

ग्रामीण की हत्या : आगजनी करने वाला नक्सल आरोपी गिरफ्तार
17-Dec-2022 6:14 PM
ग्रामीण की हत्या : आगजनी करने वाला नक्सल आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 दिसंबर। पुलिस मुखबिरी के संदेह पर ग्रामीण की हत्या और आगजनी करने वाले आरोपी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर हेमसागर सिदार ने बताया कि 2 वर्ष पहले निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन में आग लगाने के साथ ही पुलिस मुखबिरी के संदेह पर एक व्यक्ति की हत्या में शामिल नक्सली पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर 2020 को कुकड़ाझोर से करेलघाटी क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान करेलघाटी के पास माओवादियों द्वारा मिक्सर मशीन व अन्य मशीनों में आग लगाकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद थाना कुकड़ाझोर में नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 435, 427 भादवि एवं 25, आम्र्स एक्ट का अपराध माओवादियों के विरुद्ध दर्ज किया गया था।

इस घटना के 4 माह बाद ही नक्सलियों ने 12 मई 2021 को ग्राम नेडऩार निवासी लखमू राम गोटा की नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद थाना कुकड़ाझोर में नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302 भादवि,  25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।

 मामले में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स.) पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में घटना में शामिल नक्सलियों की पतासाजी की जा रही थी। घटना में शामिल नक्सली जगदीश मरकाम को नारायणपुर में देखा गया।

सूचना पर थाना प्रभारी नारायणपुर तोपसिंह नवरंग के द्वारा टीम गठित कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जगदीश मरकाम निवासी हिकपाड़ जिला नारायणपुर का होना बताया।

पूछताछ पर उसने 13 वर्षों से नेलनार माड़ डिविजन,  कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत कस्तुरमेटा पंचायत सीएनएम कमाण्डर एवं जनताना सरकार सदस्य के रूप में कार्य करना बताया एवं नक्सलियों के साथ मिलकर दिसम्बर 2020 में निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन व अन्य मशीन को आग लगाना एवं मई 2021 में नेडऩार निवासी लखमू राम गोटा की पुलिस मुखबिरी के संदेह पर हत्या करने की बात को भी स्वीकार किया। मामले में आरोपी लखमू राम गोटा को कुकराझोर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट