बस्तर
बादल मंडई आज
16-Dec-2022 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 16 दिसंबर। बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) आसना में शनिवार 17 दिसम्बर को गौरव दिवस के अवसर पर चरू जतरा (बादल मंडई) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, व बादल संस्था से जुड़े जनजातीय समाज के पदाधिकारी और सलाहकार सदस्यों सहित बादल प्रबंधन की भागीदारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) की स्थापना लोक संस्कृति संरक्षण एवं नई पीढ़ी को शुद्ध रूप से हस्तांतरण के उद्देश्य से की गई है। इस संस्था में अन्य कार्यों के साथ-साथ बस्तर में होने वाले पारंपरिक तीज-त्योहारों को भी प्रतीक रूप से मनाए जाने की शुरुआत की गई है, इसी तारतम्य में फसल कटाई के दौरान मनाए जाने वाले पारंपरिक रीति चरू जतरा का आयोजन संस्था में किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


