बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 दिसंबर। आज भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार के 4 साल पूर्ण होने गौरव दिवस के रूप में मनाने को लेकर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि खनिज क्षेत्र में हो रहे घोटालों के लिए सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय की मिलीभगत है। उन्होंने ईडी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव की गिरफ्तारी के बाद भी उनको सस्पेंड न किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है कि कोई सरकारी व्यक्ति 48 घंटे से ज्यादा हिरासत में रहता है तो सरकार उसे निलंबित कर देती है, पर उप सचिव के मामले में सरकार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है ।
राजेश मूणत ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने विगत दो सालों से किसानों का बोनस नहीं दिया और किसानों के फसल के पैसे भी किस्तों में प्रदान कर रही है ,ये भी एक तरह का भ्रष्टाचार है ।
उन्होंने महादेव ऐप का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले से ये सट्टा संचालित किया जा रहा है और इसके संचालकों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है इसलिए एफआईआर दर्ज होने के बाद भी इसके आरोपी खुले घूम रहे हैं।


