बस्तर

2 दिनी संभागस्तरीय युवा महोत्सव आज से
15-Dec-2022 9:56 PM
 2 दिनी संभागस्तरीय युवा महोत्सव आज से

15 सौ से अधिक प्रतिभागी करेंगे शारीरिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 दिसंबर।
दो दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ उद्योग एवं वाणिज्यकर मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा शुक्रवार सुबह 10 बजे कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद दीपक बैज करेंगे तथा विशिष्टि अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम तथा कांकेर सांसद मोहन मंडावी उपस्थित रहेंगे।

इस महोत्सव में संभाग के सातों जिलों के 15 सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जो यहां शारीरिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, पारंपरिक वेशभूषा, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, चित्रकला, पारंपरिक खेलकुद जैसे फुगड़ी, भौंरा, खोखो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

कमिश्नर श्याम धावड़े ने महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही प्रतिभागियों की सहुलियत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हेतु अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा है।

इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव  रेखचंद जैन और शिशुपाल सोरी बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  संतराम नेताम और  विक्रम शाह मंडावी, कोंडागांव विधायक  मोहन मरकाम, अंतागढ़ विधायक  अनूप नाग, नारायणपुर विधायक  चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, क्रेडा अध्यक्ष  मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष  एमआर निषाद, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू उपस्थित रहेंगी।  कार्यक्रम का समापन शनिवार 17 दिसंबर को शाम 4 बजे इसी परिसर में किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट