बस्तर

सिविक एक्शन कार्यक्रम: ग्रामीणों को दवाईयाँ, कपड़े वितरित
12-Dec-2022 4:01 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम:  ग्रामीणों को दवाईयाँ, कपड़े  वितरित

जगदलपुर, 12 दिसम्बर। रविवार को सीआरपीएफ की 131 बटालियन के कमाण्डेन्ट अरुण कुमार के निर्देशानुसार द्वितीय कमान अधिकारी अजित सिह न्यु एओबी कैम्प एलमा गुण्डा जिला सुकमा, (छग) के ग्राम-भटपारा व पटेलपारा सिविल नागरिकों के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहाँ सीआरपीएफ) की ए/ 131 बटा. व डी/ 131 बटा0 के सभी अधिकारी (  अजित सिंह द्वितीय कमान अधिकारी  सौरव कुमार चिकित्सा अधिकारी 131 बटा., संजीत कुमार दत्ता समवाय अधिकारी ए / 131 बटा.) अधिनस्थ अधिकारीयों ने ग्रामीणों को उनकी जरूरत की सामग्रियां वितरित की, जिसमें दवाईयाँ, साडिय़ां व टी-शर्ट  वितरित किया गया।

जैसा की ज्ञात हो कि न्यू एफओबी कैम्प इलामागुण्डा थाना- चिन्तागुफा क्षेत्र के सभी ग्राम नक्सलियों का सुरिक्षत ठिकाना माना जाता रहा है तथा कैम्प स्थापित से लेकर नक्सलियों के द्वारा लगातार कैम्प पर फायर किया जाता रहा है ताकि कैम्प स्थापित न हो सके। नक्सलियों के द्वारा एरिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु फायर करते रहे जिसका सुरक्षा बलों के द्वारा मुहतोड़ जबाब दिया जाता रहा है लेकिन जब से एलमागुण्डा कैम्प स्थापित हुआ है सुरक्षा बलों के अधिकारियों द्वारा बार-बार ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया कि सुरक्षा बलों की तैनाती उनके गाँवों के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा की लिए की गयी है। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित हुआ है। उक्त आयोजन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों की विस्तृत जानकारी दी गई।

सहयोग को तत्पर
वर्तमान में चिन्तागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम भटपारा इलमागुण्डा में ए व डी / 131 बटा. केरिपु बल तैनात है । सभी उपस्थित ग्रामीणों को खाना खिलाया गया। महिलाओं और बच्चों को फल, बिस्कुट भी बाटे गये।
क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गांव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगों की सहायता एवं में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और विकास कार्यों को करवाने एंव ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हेतु हमेशा आगे आकर भाग लेगे चाहिये ताकि ग्रामीणों का विश्वास को जीता जा सके।


अन्य पोस्ट