बस्तर

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटे सामान
12-Dec-2022 3:33 PM
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटे सामान

जगदलपुर, 12 दिसम्बर। रविवार को अरविन्द राय, पुलिस उप महानिरीक्षक (सीआरपीएफ) के निर्देशानुसार ग्राम मिनपा क्षेत्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण सीआरपीएफ कैम्प मिनपा पहुंचे। जहाँ कमांडेन्ट अरूण कुमार के नेतृत्व में दिनेश पाल सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट ने अपनी एफ / 131 वाहिनी की टीम के साथ ग्रामीणों को उनकी जरूरत की सामग्रियों वितरित की, जिसमें साड़ी-टी-शर्ट आदि सामानों का वितरण किया गया ।

 इस दौरान आवश्यक दवाईयों का वितरण भी ग्रामवासियों को किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी उपस्थित ग्रामीणों को खाना खिलाया गया। उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई।

ज्ञात हो कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र का ग्राम मिनपा गांव कभी नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है इस इलाके में चौबिसों घंटे नक्सलियों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन जब से मिनपा में सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है, उसके बाद से सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा कई बार ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गयी। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबध स्थापित हुआ है।

सहयोग को तत्पर
वर्तमान में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम मिनपा मे एफ / 131 वीं वाहिनी तैनात है । सिविक एक्सन प्रोग्राम सीआरपीएफ का नियमित रूप से किया जाने वाला कार्यक्रम है, जिससे दुर्गम स्थान पर मौजूद ग्रामीणो का इसका लाभ वास्तविक रूप से मिलता है। क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गॉव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगो की सहायता एंवम सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगे । विकास कार्यों को करवाने, ग्रामीणों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के
समाधान हेतु सीआरपीएफ सदैव उनके साथ है ।

 


अन्य पोस्ट