बस्तर

बस्तर सांसद दीपक बैज का प्रयास लाया रंग
12-Dec-2022 3:01 PM
बस्तर सांसद दीपक बैज का प्रयास लाया रंग

कोंडागांव से नारायणपुर सडक़ चौड़ीकरण के साथ बनेगा 2-लेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 दिसम्बर।
कोंडागांव से नारायणपुर हाइवे एनएच-130 डी में 322.40 करोड़ के लागत से पेड शोल्डर कॉन्फिग़रेशन के साथ 2-लेन उन्नयन कार्य की केंद्र से मिली स्वीकृति।
ज्ञात हो की बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार बस्तर के विकास कार्यों के लिए लोकसभा में सक्रियता के साथ सडक़,रेल,हवाई सेवा एवं अन्य मुद्दों को लेकर मुखर होकर आवाज उठाते रहते है। आज उसी का नतीजा है की एनएच-130ष्ठ कोंडागांव से नारायणपुर सडक़ का चौड़ीकरण व उन्नयन हेतु केंद्र सरकार के सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय से 322.40 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है आगामी समय में जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।
 


अन्य पोस्ट