बस्तर

मोटिवेशन ट्रेनिंग पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित
11-Dec-2022 4:41 PM
मोटिवेशन ट्रेनिंग पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसम्बर।
तोकापाल हाई सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को मोटिवेशनल ट्रेनर व कैरियर गाइड सुमन कार्तिक ने 11- 12वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। जीवन में सफलता-विफलता, मानसिक शक्ति व नजरिया के बारे में बताया, जिसमें कैसे देखेंगे, अपने जीवन में क्या उतारना है और अपने जीवन को बेहतर करने के लिए क्या करें, कैसे करें, हम कैसे सोचें और हमारे शरीर और हमारे समाज और हमारे ऊपर कार्य करता है।

मोटिवेशन ट्रेनर सुमन कार्तिक ने विस्तृत रूप से जानकारी दी। जिससे छात्र-छात्राएं पहली बार इस प्रकार की चर्चा और इस प्रकार के प्रशिक्षण लेकर काफी खुश हुए और भावनात्मक रूप से प्रशिक्षक ट्रेनर सुमन कार्तिक को धन्यवाद दिया। इस प्रशिक्षण से सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया कि अब अपने जीवन में हम कभी दोष नहीं लगाएंगे, बहाना नहीं बनाएंगे और जीवन में करके कुछ दिखाएंगे। अपने माता-पिता के भावनात्मक स्थिति परिस्थिति को समझते हुए और अपने जीवन को हम लगातार अच्छे सोच समझ के साथ जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए हम कार्य करेंगे।

छात्रों ने बताया कि ऐसी जानकारी नियम प्रशिक्षण हमें कभी नहीं मिला था, जीवन में क्या करना है और कैसे करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सुमन कार्तिक सर ने बताया कि आपको जीवन में क्या और कैसे करना है, आपको जीवन में क्या बनना है, इस लायक बनना है कि लोग आप सब को जानेंगे याद करेंगे। समाज और परिवार ने इस तरीके से आपका मान सम्मान बढ़ेगा।

इस प्रशिक्षण से सभी काफी खुश हुए और पहली बार इस प्रकार के प्रशिक्षण से सभी प्रसन्न नजर आए और इस प्रकार के प्रशिक्षण करवाए जाने की मांग छात्र-छात्राओं ने की है। इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट