बस्तर

गर्भवती महिलाओं के बेहतर उपचार के लिए बना 2 ऑपरेशन थियेटर
09-Dec-2022 3:07 PM
गर्भवती महिलाओं के बेहतर उपचार के लिए बना 2 ऑपरेशन थियेटर

ऑपरेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा चौथे मंजिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 दिसंबर। 
बस्तर संभाग के सातों जिलों से आने वाली गर्भवती महिलाओं को अब इलाज में काफी सुविधाएं मिलने वाली है, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि बुधवार को चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के द्वारा 2 मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया गया, जिससे कि गर्भवती महिलाओं के साथ ही कमजोर बच्चों को तत्काल वार्ड में भर्ती करने के साथ ही उन्हें उपचार के लिए वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण बलराम मौर्य बुधवार की दोपहर को मेकाज पहुंच, सबसे पहले गायनिक वार्ड में नए मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर का उद्घाटन करने के साथ ही मरीजों को इससे क्या लाभ मिलेगा इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी ली।

मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेकाज के चौथे मंजिल में पहले से संचालित होने वाले ऑपरेशन थियेटर में बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों से आने वाले गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन के लिए स्टेचर में ले जाया जाता था, जिसके बाद उनका ऑपरेशन करने के बाद वापस लिफ्ट के माध्यम से वार्ड में लाकर शिफ्ट करना पड़ता था, लेकिन 2 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनने से अब स्त्री रोग विभाग को काफी मदद मिलेगी, चुकी दूसरे मंजिल में ही स्त्री रोग विभाग का ओपीडी, वार्ड, लेबर वार्ड, पीपी ओटी आदि संचालित किया जाता है, अब इस ऑपरेशन थियेटर के बनने से अब गंभीर हालत की गर्भवती महिलाओं को चौथे मंजिल ना ले जाकर उन्हें वही वार्ड के बाजू में ऑपरेशन थियेटर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें तत्काल इलाज मिल सकेगा, इसके अलावा अगर कोई नवजात बच्चा की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तत्काल एनआईसीयू में भर्ती किया जाएगा, इसके अलावा विधायक राजमन बेंजाम ने बच्चा वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों को मिलने वाले खाने के बारे में भी जानकारी ली, जहां मरीजों के परिजनों ने अच्छा खाना मिलने की बात बताई, इस दौरान मेकाज डीन डॉ. यूएस पैकरा के अलावा प्रदेश महासचिव रुकमणी कर्मा, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष चित्रकोट विधानसभा चन्द्रकान्त टेकाम, मनकू मुचाकी एवं मेकाज के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट