बस्तर
कमिश्नर ने लिया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की तैयारियों का जायजा
06-Dec-2022 8:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 6 दिसंबर। कमिश्नर श्याम धावड़े ने जगदलपुर के लालबाग में सात दिसंबर से प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय संभागस्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने यहां खेलों के लिए तैयार किए जा रहे मैदानों का जायजा लेने के साथ ही खिलाडिय़ों के आवासीय, भोजन आदि व्यवस्था के तैयारियों की भी जानकारी ली।
उन्होंने इसके साथ ही खिलाडिय़ों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग, अनुविभागीय दण्डाधिकारी नंदकुमार चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


