बस्तर
आमचो बस्तर आमचो पुलिस के तहत किया गया था आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 फरवरी। आमचो बस्तर आमचो पुलिस के तहत बस्तर पुलिस के द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के तहत सामुदायिक पुलिस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोहंडीगुड़ा में युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के मूलमंत्र बस्तर एसपी के द्वारा दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि लोहंडीगुड़ा में आमचो बस्तर आमचो पुलिस एवं सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम के तहत थाना लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम उसरीबेड़ा हाई स्कूल ग्राउंड में थाना लोहंडीगुड़ा पुलिस द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया।
जिसमें 5 किमी एवं10 किमी मैराथन दौड़ , 100 मीटर दौड़ 1600 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ , बोरा दौड़ , कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सा खींच वॉलीबॉल, कबड्डी, गोला फेक खेल का आयोजन किया गया जिसमें महिला पुरुष बच्चे ग्रामीण बडी संख्या में खेल में भाग लिए जिसमें पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा पुरस्कार वितरण कर एवं प्रतिभागी को प्रोत्साहित किया गया।
बस्तर एसपी ने वहां मौजूद युवाओं से भी चर्चा किया, जहां युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के मूलमंत्र आदि भी बताया, बस्तर एसपी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खेल के माध्यम से ग्रामीणजनों से संबंध स्थापित किया गया, साथ ही किसी भी प्रकार से होने वाली समस्याओं के लिए पुलिस के पास सीधे आने की बात कही।
कार्यक्रम में एसडीएम लोहंडीगुड़ा संजय विश्वकर्मा, एसडीओपी लोहंडीगुड़ा पंकज ठाकुर, तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव एवं जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे।


