बस्तर

तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पोल को किया क्षतिग्रस्त
22-Feb-2022 9:50 PM
तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पोल को किया क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 फरवरी। 
शहर के चांदनी चौक स्थित सिग्नल पोल को मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ने ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को अपने साथ ले गई।

मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय की ओर से मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक जो कुम्हारपारा की ओर जाने के लिए निकला हुआ था, लेकिन चांदनी चौक मोड़ में ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पोल से जा टकराया, जिससे पोल पूरी तरह से टूट गया, वही ट्रक का सामने हिस्सा भी पूरी तरह से टूट गया।

यह पहला मामला नही है कि जब चांदनी चौक में लगे सिंग्नल पोल टूटा है, इससे पहले भी कई बार बड़ी वाहनों की लापरवाही के चलते पोल को टूटते देखा गया है, फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने साथ ले गए है।


अन्य पोस्ट