बस्तर
एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा 3 अप्रैल को
20-Feb-2022 4:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 20 फरवरी । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बस्तर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा की तिथि 3 अप्रैल आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि एकलव्य विद्यालयों में हिन्दी माध्यम में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी जिले के एकलव्य विद्यालय बालक करपावण्ड, संयुक्त बेसोली एवं संयुक्त तोकापाल (संचालित स्थल बास्तानार) से अथवा संबंधित विकासखंड शिक्षा कार्यालय से नि:शुल्क आवेदन प्रारूप प्राप्त कर 10 मार्च तक उसी संस्था एवं कार्यालयों में जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए संचालित है। कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु 01 जुलाई को 10 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


