बस्तर

अवैध शराब परिवहन, एक बंदी
20-Feb-2022 3:48 PM
अवैध शराब परिवहन, एक बंदी

जगदलपुर, 20 फरवरी । आज अवैध शराब परिवहन में बस्तर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसरा सूचना मिली थी कि जगदलपुर शहर में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा पल्ली नाका क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सोनसाय बघेल (28) कोलचूर का होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर  बियर कुल मात्रा 17.5 लीटर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित किमत 8550/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी सोनसाय बघेल के विरूद्ध थाना बोधघाट में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर  भेजा गया है।


अन्य पोस्ट