बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगलदपुर, 4 फरवरी। बस्तर जिले में नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी एवं जिला पुलिस बल को गस्त सर्चिंग के लिए दरभा-कटेकल्याण क्षेत्र की ओर रवाना किया गया था। दौरान गस्त के सीमावर्ती ग्राम नड़ेनार में कुछ सक्रिय माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्चिंग अभियान चलाया गया।
सर्चिंग के 3 संदिग्ध व्यक्ति मिले, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम गुड्डी पोडिय़ामी, लखमा कवासी एवं हिड़मा उर्फ केओंग पोडिय़ामी निवासी कटेकल्याण दन्तेवाड़ा का होना बताया गया। जिनसे पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि गुड्डी पोडिय़ामी जनमिलिशिया कमाण्डर के तौर पर कार्य करता है एवं संदेही लखमा कवासी जो ग्राम नड़ेनार कटेकल्याण क्षेत्र का ग्राम कमेटी का सदस्य है।
जिनके द्वारा 13 फरवरी 2021 को ग्राम पखनार में सुखराम मडक़ामी की हत्या में शामिल होना स्वीकार किये है। चौकी पखनार में धारा- 147, 148, 149, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 38, 39(2) यूएपी एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है एवं एक अन्य माओवादी हिड़मा उर्फ केओंम पोडिय़ामी भी क्षेत्र में नक्सल सहयोगी के तौर पर जनमिलिशिया सदस्य है। जो पूर्व में चौकी पखनार अंतर्गत धारा- 307, 37 भादवि. में आरोपी है कि जनमिलिशिया कमाण्डर गुड्डी पोडिय़ामी पर शासन की ओर से 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।




