बस्तर

शीर्ष नक्सली हिड़मा के समर्पण के झूठे प्रचार की करें कड़ी निंदा...
03-Feb-2022 10:18 PM
शीर्ष नक्सली हिड़मा के समर्पण के झूठे प्रचार की करें कड़ी निंदा...

नक्सली नेता विकल्प ने जारी किया प्रेसनोट

जगदलपुर, 3 फरवरी। नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर बड़ा खुलासा किया। बटालियन कमांडर कामरेड हिड़मा के आत्मसमर्पण की पुलिस के दावों को नक्सलियों ने झूठा प्रचार बताया।

शीर्ष माओवादी नेता के आत्मसमर्पण को लेकर माओवादी संगठन के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया। उन्होंने कहा कि शीर्ष माओवादी नेता हिड़मा के आत्मसमर्पण की झूठी कहानी पुलिस रच रही है।

विकल्प ने कहा कि शीर्ष नक्सली नेता हिड़मा संगठन के कामकाज में लगा हुआ है, किसी और हिड़मा को समर्पण कराकर बटालियन नंबर वन के कमांडर हिड़मा के समर्पण की झूठी कहानी जनता के सामने पुलिस परोस रही है।


अन्य पोस्ट