बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी। बास्तानार ब्लाक में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग की वेक्सिनेशन के लिए समीक्षा बैठक हुई। जिसमें अफसरों ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों शिक्षकों की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मांगी एवं ऐसे शिक्षकों पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
बुधवार को विकासखण्ड बास्तानार में तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सजंय ध्रुव, बीआरसी, एबीओ व बीएमओ ने शाला में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग को कोरोना टीकाकरण की समीक्षा की, जिसमें 29 संकुल समन्वयक व समस्त प्राचार्य से अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी मांगी गई।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि शाला के विद्यार्थियों को मुख्यालय में सेंटर बनाकर संबंधित शिक्षक लेकर आएंगे और एम्बुलेंस के माध्यम से जहाँ जहाँ बच्चे एकत्रित होंगे, वहाँ जा कर टीका मेडिकल टीम के द्वारा किया जाना है।
शाला त्यागी विद्यार्थियों को टीकाकरण स्थल तक लाने व सभी का शतप्रतिशत टीकाकरण हेतु योजना बनाकर कार्य करने के लिए समस्त सीएसी व प्राचार्यों को निर्देश दिया गया, तत्पश्चात स्वच्छ भारत विद्यालय पुरस्कार की समीक्षा की गई। ऑनलाइन कितनो ने एंट्री की और जिन्होंने नहीं किया, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
वर्तमान में शालाओं में विद्यार्थियों की छुट्टियां है, किन्तु शिक्षक प्रतिदिन 10 से 4 बजे तक शाला में रहेंगे और मोहल्ला क्लास व सीख कार्यक्रम चलाने हेतु पुन: बीईओ बीआरसी द्वारा निर्देशित कहा गया एवं समय 100 दिन 100 कहानियों कार्यक्रम हेतु शिक्षकों प्रति सप्ताह विषय आधारित टीएलएम शिक्षकों बनाने हेतु बीआरसी ने जानकारी दी एवं समस्त कार्य ऑनलाइन हो या ऑफलाइन समय सीमा में करने हेतु कहा गया।
जो शिक्षक समय सीमा में जानकारी नहीं दे रहे एवं कार्य में लापरवाही बरतने वालों शिक्षकों की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मांगी एवं ऐसे शिक्षकों पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।


