बस्तर

पागल कुत्ते ने काटा युवक को, अस्पताल न जाकर देशी इलाज
03-Feb-2022 5:18 PM
पागल कुत्ते ने काटा युवक को, अस्पताल न जाकर देशी इलाज

जगदलपुर, 3 फरवरी । बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के भडरीमहू में कुत्ते के काटने से घायल युवक ने मरने से पहले रिश्ते में लगने वाले छोटे भाई को हाथ में काट लिया। लेकिन जिसे काटा उसके परिवार के लोगों ने भी घायल के इलाज में काफी लापरवाही बरती, जहाँ उसे घटना के 5 दिन गुजरने के बाद अस्पताल में लेकर आये।

घायल हूँगाराम के साथ आये उसके रिश्तेदार मोहन कर्मा ने बताया कि हूँगाराम का रिश्ते में लगने वाला बड़ा भाई पोडियामी लखमा को 2 माह पहले एक पागल कुत्ते ने पैर में काट लिया था, जिसके बाद घर वालों ने उसे अस्पताल न ले जाकर घर में ही देशी इलाज किया जा रहा था, कुत्ते का जहर पोडियामी लखमा के पूरे शरीर में फैल गया, नतीजा गुरुवार 27 जनवरी को पोडियामी लखमा ने अपने छोटे भाई हूँगाराम को घर के पास ही हाथ में काट लिया, जिसके बाद शनिवार को पोडियामी लखमा की मौत भी हो गई, चूंकि रिश्ते में बड़ा भाई होने के नाते व गाँव से शहर तक आने का कोई भी साधन नहीं होने के कारण मंगलवार को मोहन कर्मा उसे मेकाज लेकर आया।
जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट