बस्तर

जंगल से 2 नक्सल आरोपी बंदी
03-Feb-2022 1:33 PM
जंगल से 2 नक्सल आरोपी बंदी

कई घटनाओं में थे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 फरवरी। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के घने जंगल से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ संयुक्त दल ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे।

एक नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर के पद पर काम किया करता था, उसका नाम लक्ष्मण हेमला बताया गया।  आयतु तातीभी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर के पद पर कार्यरत था। दोनों नक्सलियों को गंगालूर थाना क्षेत्र के काडेनार जंगल से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सली हत्या लूटपाट व आगजनी और मार्ग अवरुद्ध करने का काम में शामिल थे। दोनों नक्सलियों के विरुद्ध स्थाई वारंट भी लंबित है, जिसमें से एक नक्सली एक जवान की हत्या में भी शामिल बताया जा रहा है। गिरफ्तार नक्सलियों  को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट