बस्तर
जगदलपुर, 2 फरवरी । वन विभाग की टीम ने बोदल इलाके के मुरमा गांव में छापामार कर बेशकीमती साल और बीजा की चिरान लकड़ी जब्त की है। लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बोदल के मुरमा गांव में रेड की कार्यवाही गई।
वन विभाग की टीम ने जब खोजबीन की तो सीताराम सेठिया के यहां 0.124 घ.मी.लकड़ी घासीराम के यहाँ 0.263 घ.मी. लकड़ी का चौखट व चिरान मिला, जिसके बाद लकड़ी की नापजोख कर पंचनामा तैयार कर वन अधिनियम के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक बोदल निर्मल देवांगन, परिक्षेत्र सहायक बीरनपाल अमित कुमार झा, परिसर रक्षक रामसिंग, प्रमोद नेताम, करण धुर्व, लछिंदर उसेण्डी, सरस्वती ध्रुव, उडऩदस्ता जगदलपुर की टीम एवं बोदल तथा नवागुड़ा समिति के सदस्य सम्मिलित थे।


