बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 फरवरी। परमार्थ संस्था के तत्वावधान में शहर के विभिन्न वार्ड में नि:शुल्क शिविर लगाकर बनवाये गए ई-श्रम कार्ड का सोमवार को वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना के हाथों समस्त कार्ड का वितरण किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक संतोष बाफना ने ई-श्रम कार्ड की उपयोगिता और केन्द्र सरकार की इस योजना की आवश्यक जानकारियां देते हुए कहा कि समाज के आखिरी पायदान के व्यक्ति तक संसाधन पहुंचे, पं. दीनदयाल उपाध्याय की इस परिकल्पना को पूर्ण करने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया है। श्रमिक हित में केन्द्र सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, किन्तु जानकारी के अभाव में जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, ऐसे में परमार्थ संस्था के द्वारा नि:शुल्क पंजीयन शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देना बहुत अच्छा प्रयास है।
इसके अलावा पूर्व विधायक ने गरीब मजदूरों को सुरक्षा कवच के रूप में मिलने वाले 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा समेत अन्य लाभों की भी जानकारी दी। जिसके पश्चात् पंजीकृत लाभार्थियों ने योजना से मिलने वाले फायदे को लेकर संतुष्टि जताई।
परमार्थ संस्था के उपस्थित भावेश व अन्य सदस्यों ने इस योजना को धरातल तक पहुंचाने का भी संकल्प दोहराया और कहा कि, श्रमिकों एवं अल्प आय प्राप्त करने वाले जरूरतमंद लोगों को दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़े, श्रमिक वर्ग केवल हमारी संस्था के सदस्यों या पूर्व विधायक श्री बाफना के कार्यालय से संपर्क साध कर इस योजना के लिए बिना किसी भी प्रकार का शुल्क दिये ही आसानी से ऑन द स्पॉट पंजीयन कार्ड प्राप्त कर इसका लाभ ले सकते हैं।


