बस्तर

मेडिकल कॉलेज के सामने बाजार में मिली युवक की लाश
31-Jan-2022 9:55 PM
मेडिकल कॉलेज के सामने बाजार में मिली युवक की लाश

जगदलपुर, 31 जनवरी। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सामने बाजार में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक के बारे में पतासाजी में जुट गई।

मामले के बारे में डायल 112 ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सामने बाजारपारा में एक अज्ञात युवक का शव है। उसके आसपास बर्तन व चावल पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर आकर सरपंच मोतीराम मौर्य से मिले और अज्ञात शव के बारे में पूछने पर बताया कि यह अज्ञात व्यक्ति यहां का नहीं है, इसे यहां घूमते हुए व भीख मांगते हुए देखा गया है। घटना की जानकारी थाना परपा प्रभारी को सूचना दी गई।


अन्य पोस्ट