बस्तर

दीवार में छेदकर रॉड की चोरी, 4 गिरफ्तार
31-Jan-2022 9:53 PM
दीवार में छेदकर रॉड की चोरी, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी।
बाड़ा में रखे राड को चोरों ने सब्बल से दीवार में छेद करते हुए चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांज पर जेल भेज दिया।

 कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि  बोरपदर क्षेत्र में बाड़ा अंदर खड़ी बोरिंग बोरवेल गाड़ी से लोहे के राड चोरी होने की सूचना मिली।

 25 जनवरी को प्रार्थी ओंकार पाण्डे ने अपने बाड़ा के अंदर  बोरवेल गाड़ी को रखा हुआ था, जिसकी जानकारी चोरों को लगी और वाहन में रखी ड्रिलिंग राड 30-35 कीमती 1,75,000/-रूपये को बाड़ा के दीवार को छेद कर चोरी कर लिया गया, जिस पर पुलिस ने धारा 457,380,34 कायम कर जांच में लिया गया।

 जांच के दौरान टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर आरोपी की पता तलाशी के लिए मुखबिर तैनात किया गया। मुखबिर की सूचना पर लच्छुराम कश्यप निवासी बोरपदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि साथी खेमेश्वर ठाकुर, राजूराम कश्यप के साथ मिलकर घटना के दिन बाड़ा अंदर से दीवार को सब्बल से छेद कर, बोरवेल के लोहे का ड्रिलिंग राड को अलग-अलग समय में चोरी किये, जिसे जवाहर लाल सूर्यवंशी निवासी बोरपदर के ऑटो से ले जाकर राड को आडावाल के कबाड़ी दुकान में बेचे।

राजू कश्यप के घर में 5 लोहे के ड्रिलिंग राड कीमती 25 हजार रूपये एवं ऑटो व लोहे का सब्बल को जब्त कर आरोपियों लच्छु राम कश्यप,राजुराम कश्यप, खेमश्वर ठाकुर एवं जवाहर लाल सूर्यवंशी के विरूद्ध अपराध दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट