बस्तर

कोरोना से युवक की मौत 8 दिन पहले पेट दर्द होने पर किया था भर्ती
30-Jan-2022 8:53 PM
कोरोना से युवक की मौत 8 दिन पहले पेट दर्द होने पर किया था भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 जनवरी। मेडिकल कॉलेज में 26 जनवरी से भर्ती युवक की शनिवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई। शव को परिजनों ने सुरक्षा के साथ ही पीपीई किट पहनकर मुक्तांजलि वाहन में रख गृह ग्राम ले गये। बताया जा रहा है कि मृतक का बड़ा भाई इंडियन आर्मी में पदस्थ है।

बताया जा रहा है कि कोंडागांव जिले के लजोड़ा में रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक को करीब 9 दिन पहले पेट दर्द होने लगा। परिजनों ने उसे कोंडागांव के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 4 दिन तक भर्ती रहने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान युवक का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया था। शुक्रवार 28 जनवरी को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 शनिवार की सुबह 4 बजे उसकी कोरोना से मौत हो गई। युवक के शव को मेकाज के पीएम घर में रखवा दिया गया, जहां शाम तक पूरी प्रकिया के बाद उसके शव को मुक्तांजलि वाहन के माध्यम से गृहग्राम भिजवाया गया। मृतक के पिता ने बताया कि युवक 12वीं पास है, और इन दिनों अपने घर के खेती किसानी में साथ दे रहा था, जबकि बड़ा बेटा जम्मू-कश्मीर में सेना में देश की सेवा कर रहा है।


अन्य पोस्ट