बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 जनवरी। शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के आदेशानुसार जिला बस्तर द्वारा एनटीपीसी के परीक्षार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रेलवे स्टेशन जगदलपुर में उग्र प्रदर्शन कर रेल मंत्री, रेलवे प्रशासन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
एनएसयूआई का कहना है कि एनटीपीसी के परीक्षार्थियों पर लाठियां बरसाना केंद्र सरकार की तानाशाही को दर्शाता है, उत्तरप्रदेश के छात्रों के हॉस्टल व निवास में घुसकर जिस तरह मारपीट की गई, वह कायराना हरकत है। एनएसयूआई ऐसी कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है, साथ ही एनएसयूआई छात्रों की जायज मांगों के पूरा होने तक छात्रों के साथ प्रदर्शन जारी रखेगी।
एनएसयूआई मांग करती है कि एनटीपीसी का संशोधित परिणाम तत्काल जारी करें तथा ग्रुप डी परीक्षा में सीबीटी 2 हटाई जाएं, नीट पीजी परीक्षा स्थगित की जाए एवं सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में अतिरिक्त अवसर मिलें। इस दौरान बस्तर जिला एनएसयूआई के साथी मौजूद थे।


