बस्तर

गांजा तस्करी, यूपी के 2 बंदी
11-Jan-2022 10:05 PM
गांजा तस्करी, यूपी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 जनवरी।
छोटा हाथी वाहन से गांजा तस्करी करने वाले उत्तरप्रदेश के 2 युवकों को दरभा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गाँजे की कीमत 4 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।

दरभा थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि थाना दरभा को सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा सुकमा की ओर से अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा है। दरभा पुलिस ने टीम गठित कर रवाना किया। टीम द्वारा दरभा थाना के सामने मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग किया जा रहा था।

इसी दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध वाहन छोटा हाथी क्रमांक सीजी-12-एस-2998 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 2 व्यक्ति मिले, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम पिन्टु यादव एवं पवन कुमार गौतम दोनों निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताये। जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 82 किलोग्राम गांजा मिला।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे गांजा मलकानगिरी से जगदलपुर होते हुए उत्तरप्रदेश लेकर जाने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पिन्टु यादव एवं पवन कुमार गौतम के विरूद्ध थाना दरभा में 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 82 किलोग्राम गांजा के अतिरिक्त 1 छोटा हाथी वाहन, 2 मोबाईल, 2630 रूपये नगद एवं वाहन के कागजात बरामद किया गया है।

आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया। जब्तद गांजा की अनुमानित कीमती 4,10,000/-रूपये आंकी गई है।

 


अन्य पोस्ट