बस्तर
किरंदुल के में 3 वार्डों में कंटेनमेंट जोन
10-Jan-2022 10:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किरन्दुल, 10 जनवरी । नगरपालिका परिषद किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत 3 वार्डों में कंटेनमेंट ज़ोन का निर्माण किया गया है। पॉजिटिव केस अधिक होने के कारण उस जगह को बांस बल्ली के माध्यम से सील किया गया है, जिसमें निर्धारित तिथि तक सभी को घर में ही रहना होगा।
नोडल अधिकारी गौरीशंकर तिवारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है अत: किसी भी व्यक्ति/संस्था के तहत शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता और उल्लंघन करता पाए जाए तो पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की निगरानी किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


