बस्तर

कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार
09-Jan-2022 5:09 PM
कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार

पीपीई किट के साथ ही गाँव में किया दफन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी।
बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के करदोला में रहने वाली महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने व उसके बाद मौत होने पर शनिवार की देर रात उसका शव जगदलपुर लाया गया, जहाँ पूरी सुरक्षा के बीच दफन किया गया।

बताया जा रहा है कि भानपुरी के करदोला में रहने वाली एक महिला का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उसे रायपुर भेज दिया गया। रायपुर में महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड वार्ड में भी भर्ती किया गया, लेकिन महिला के स्वास्थ्य में सुधार आ पाता इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला की मौत की खबर प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, वहीं महिला का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में ही करने की इच्छा परिजनों ने जताई, जहां पूरी सुरक्षा के बीच उसका शव शनिवार की देर रात भानपुरी लाया गया। महिला के शव आने से पहले ही बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर गांव में ही जगह का चयन तहसीलदार कमल किशोर ने तय किया, जहाँ देर रात को रेडक्रॉस सोसायटी के अलेक्जेंडर व उनकी टीम ने पीपीई किट पहनने के साथ ही कोरोना नियमों के तहत महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
 


अन्य पोस्ट