बस्तर
बिना मास्क 141 लोगों से वसूले साढ़े 16 हजार जुर्माना
07-Jan-2022 9:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 7 जनवरी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयासों के तहत कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर विशेष रूप से कार्यवाही की जा रही है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक सख्ती बरती जा रही है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी दिनेश नाग ने बताया कि शुक्रवार को जगदलपुर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों में बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्रवाई करने के साथ ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की समझाईश दी गई। उन्होंने बताया कि आज शहर के चांदनी चैक, गुरु गोविंद सिंह चैक, संजय बाजार, धरमपुरा सहित विभिन्न स्थानों में कार्रवाई करते हुए 141 लोगों से 16 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


