बस्तर
15 लाख के गांजे समेत बोलेरो-ट्रक जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी। नगरनार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गाँजा के 2 मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये का गाँजा के साथ ही 1 बोलेरो वाहन व 1 ट्रक को भी जब्त किया है।
डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2 गांजा तस्करों को पकडऩे में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। दो अलग-अलग प्रकरणों में 2 गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
मामले के बारे में बताया कि थाना नगरनार को सूचना मिली कि किसी गांजा तस्कर द्वारा ओडिशा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार बीआर नाग ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। टीम के द्वारा तारापुर में मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बोलेरो वाहन ओडी 05 क्यू 1611 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम देवेन्द्र खिलों निवासी कोरापुट ओडिशा का होना बताया गया। जिसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 115 किलोग्राम गांजा मिला।
आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नगरनार में मामला कर जांच में लिया गया। आरोपी के कब्जे से बोलेरो वाहन जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
वहीं 24 घंटे के अंदर ही थाना नगरनार को सूचना मिली कि किसी गांजा तस्कर द्वारा ओडिशा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर दुबारा थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई हेतु भेजा। टीम के द्वारा नगरनार में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के ट्रक क्रमांक सीजी 04-एनडी 9772 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम किशुनू उरांव निवासी गढ़वा झारखंड का होना बताया गया। जिसके वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 185 किलोग्राम गांजा मिला। मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नगरनार में मामला दर्ज किया गया। अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
दोनों मामले में जब्त गांजा की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई। दोनों कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालो में निरीक्षक बुधराम नाग सउनि बलवीर सिंह, अजित सिंह, हरवान सिंह, देवेन्द्र राय प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, अनंत बघेल, आरक्षक कुलेश्वर कटेन्द्र, खेदुराम ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर थे।


