बस्तर
मृतकों में 2 युवक, 1 युवती शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी। नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर 2 युवक समेत 1 युवती की धारदार हथियार से हमला करते हुए उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने इन तीनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। घटना के बाद से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत है। पुलिस मामले की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
बताया जाता है कि गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में नक्सलियों ने गुरुवार को जनअदालत लगाया, जहां नक्सलियों ने कमलू पूनम और महिला मांगी सहित एक पुरुष पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत की सजा सुनाई और ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गंगालूर के लोगों को दी।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्हें भी इस इस घटना की जानकारी मिली है। घटना के संबंध में सारी जानकारियां एकत्र की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


