बस्तर
जगदलपुर, 6 जनवरी। बस्तर में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, अभी हाल ही में जहां 2 मोहल्लों में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद वहां पर प्रवेश निषेध कर दिया गया था, वहीं 2 दिनों में जहां कुम्हारपारा में रहने वाली एक गर्भवती पॉजिटिव आई, वहीं एक पुलिस जवान भी इसकी चपेट में आने के कारण उसे भी मेकाज के कोविड वार्ड में रखा गया है। इन सबके अलावा 5 दिन पहले यूपी से काम की तलाश में आया युवक भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण उसे भी भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को कुम्हारपारा में रहने वाली एक 6 माह की गर्भवती के द्वारा एंटीजन कोरोना टेस्ट कराया गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद महिला को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, वहीं कखनार मारडूम जिला बल का एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जवान को कुछ दिन तक मेकाज में रखने के बाद उसे लोहंडीगुड़ा में ही क्वारंटीन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जवान भी ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसका टेस्ट कराया गया था, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सबके अलावा यूपी में रहने वाला युवक काम के तलाश में बस्तर पहुँचा, जहां कुछ दिनों तक काम करने के बाद उसे भी बुखार आया, जहां से टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।
इन मरीजों का लगातार इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।


