बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। कोरोना में बढ़ते मरीज को देखते हुए बस्तर पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली थाना में समाप्त हुई। इन सबके अलावा पुलिस विभाग की ओर से 5 मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है, जो बिना मास्क के लोगों पर कार्रवाई करेंगे।
इस फ्लैग मार्च के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए बस्तर पुलिस एक बार फिर से सतर्क होते हुए बस्तर के लोगों को जागरूक करते हुए फिर से मास्क लगाने, 2 गज की दूरी बनाने, सेनिटाइजर का उपयोग करने की बात कहते हुए जागरूक किया गया, वहीं बस्तर पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो वह पहले अपना टेस्ट भी कराए, साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर दूरी बनाने की बात कही गई, वहीं पुलिस विभाग ने इसी बात को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया, जो कोतवाली थाना से होकर मेन रोड, मिताली चौक, संजय मार्केट, हाता ग्राउंड, महारानी अस्पताल रोड़, चांदनी चौक, शहीद पार्क, झंकार चौक से होते हुए वापस कोतवाली थाना पहुँची, वही पुलिस विभाग की ओर से 5 मोबाइल टीम भी बनाया गया है, जो रोजाना शहर में बिना मास्क के घूमने वालो से चालान भी वसूलेगी।
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, डीएसपी ललिता मेहर, आयुक्त प्रेम पटेल, डीएसपी हेमसागर सिदार, बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के अलावा काफी संख्या में बल मौजूद थे।


