बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। बकावंड थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध गिरोला मंदिर से कुछ दिन पहले गर्भगृह में माँ को चढ़ाए गए लाखों के आभूषण और दान पेटी में चढ़ाये पैसे के साथ ही अन्य समान भी चोर चुराकर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर बकावंड चौकी पुलिस के साथ ही अधिकारियों की टीम मामले की छानबीन में जुट गई थी। इसके अलावा चोरों का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें चोर दिखाई दे रहे है, लेकिन चेहरा पूरी तरह से कवर होने के कारण चोर की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कुछ दिन पहले गिरोला मंदिर में चोरी की जानकारी मिली थी, जिसमें चोरों द्वारा भगवान को चढ़े आभूषण के अलावा दान पेटी से पैसों को चुरा लिया गया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अब तक चोर का कोई भी सुराग नहीं मिला है, वहीं चोरी का वीडियो अभी वॉट्सएप ग्रुप में भी देखने को मिल रहा है, लेकिन चोरों का कोई भी सुराग हाथ नहीं आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


