बस्तर

नक्शा पास कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं- राजीव
06-Jan-2022 8:04 PM
नक्शा पास कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं- राजीव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6  जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नए वर्ष पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने नए भवन अनुज्ञा पोर्टल लांच किया, जिससे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में लोगों को अब मकान का नक्शा पास कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

राजीव शर्मा ने आगे कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली से शहरों के विकास में तेजी आएगी और नागरिकों को एक बड़ी समस्या का प्रभावी समाधान मिलेगा। लोगों की ज्वलंत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान के लिए सरकार द्वारा जनहित में उठाया गया सराहनीय और स्वागत योग्य है।

श्री शर्मा ने कहा कि मौजूदा प्रकरण में नक्शा पास कराने के लिए लोगों को लगभग साल भर तक का इंतजार करना पड़ता था तथा कार्यालयों के चक्कर भी काटने पड़ते थे। अब उन्हें राहत पहुंचाने के लिए राज्य शासन ने मापदंड दस्तावेजों के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है, जो एक रुपए की शुल्क पर एक सेकंड में नक्शा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।

 श्री शर्मा ने कहा कि यह राज्य शासन की प्रक्रिया काफी हद तक लोगों को राहत पहुंचाएगी, किसी भी 15 साल के जटिल प्रक्रिया को सरलीकरण करने से निश्चित ही लोगों को राहत मिलेगी तथा यह योजना भी राज्य सरकार के लिए मील का पत्थर साबित होगी।


अन्य पोस्ट