बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी। बस्तर में रहने वाले युवक ने एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ रेप किया, वहीं युवती 6 माह की गर्भवती भी है। युवक के द्वारा शादी से इंकार करने पर युवती ने मामले की रिपोर्ट बड़ाजी थाने में दर्ज कराई, जहां पुलिस ने 18 घंटे के अंतराल में ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि आरोपी बोटी राम कश्यप (31) भुरसुंडी पारा भोंड थाना बस्तर को 5 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा 15 जनवरी 2021 से अक्टूबर 2021 तक पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर एवं पत्नी बनाकर रखुंगा कहकर बहला फुसला कर रेप किया, जिससे पीडि़ता वर्तमान में 6 माह की गर्भवती है। प्रार्थीया द्वारा लिखित रिपोर्ट पर धारा 376 दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान 5 जनवरी को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।


