बस्तर

सडक़ हादसे में घायल नगर सैनिक की मौत
05-Jan-2022 4:45 PM
सडक़ हादसे में घायल नगर सैनिक की मौत

उपचार के लिए ले जाया गया था रायपुर

जगदलपुर, 5 जनवरी। करपावंड थाने में पदस्थ नगर सैनिक जो अपने घर जाने के दौरान घायल हो गया था, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया था, जहां खराब हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था, 4 दिनों तक चले उपचार के बाद भी नगर सैनिक को नहीं बचाया जा सका और बीती रात उनकी मौत हो गई।

नगर सेनानी एस. मार्बल ने बताया कि करपावंड थाना में तैनात नगर सैनिक सीताराम 31 दिसंबर की रात अपने घर जाते समय एक पेड़ में टकराने से घायल हो गया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे पहले मेकाज लाया गया, जहां से खराब हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। मंगलवार की रात्रि में इलाज के दौरान उसका निधन हो गया। नगर सैनिक की मौत की खबर का पता चलते ही नगरसेना परिवार के साथ ही थाना करपावंड में भी शोक की लहर छा गई।

बताया जा रहा है कि नगर सैनिक बीते 8 वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवा दे रहे थे। उनका घर करपावंड के आसपास होने के कारण उन्हें वहीं करपावंड थाना में पदस्थ कर दिया गया था, लेकिन 31 दिसंबर को हुए सडक़ हादसे में घायल होने के बाद उनका निधन हो गया।
 


अन्य पोस्ट