बस्तर
जगदलपुर, 5 जनवरी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव एवं उत्तरप्रदेश के प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन प्रयागराज (इलाहाबाद) में धरना स्थल पर पर्ल एवं सहारा के निवेशकों को उनकी जमापूंजी दिलाने के लिए उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि एक यहां भाजपा की सरकार है, जो सहारा जैसी कंपनियों से सांठगांठ कर गरीब निवेशकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस की सरकार है जो इन चिटफंड कंपनियों की सम्पत्ति को नीलाम कर निवेशकों का पैसा वापस दिलवाने का काम कर रही है। यह भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जो पूंजीपतियों के हितों की रक्षा करने और गरीब निवेशकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है।
इस अवसर पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अवधेश झा शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, सुरेश यादव, जमुना पार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण तिवारी, महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, सुशील मिश्रा, नफीस अनवर, दिव्य जायसवाल उपस्थित रहे।


