बस्तर
जगदलपुर, 4 जनवरी। शांति व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बोधघाट व कोतवाली की टीम के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई, प्रमुख मार्गों से होने के बाद टीम अपने-अपने थाने आ पहुँची।
श्री चव्हाण ने बताया कि शहर में होने वाले अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को यह गस्त पार्टी निकाली गई, जिसमें कोतवाली प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, उपनिरीक्षक पीयूष बघेल, उपनिरीक्षक खोमराज के अलावा काफी संख्या महिला व पुरुष जवानों के द्वारा सबसे पहले कोतवाली थाना से होते हुए मेनरोड, उसके बाद दलपत सागर, पनारापारा से होते हुए बजाज शोरूम, आकांक्षा होटल, अनुपमा चौक, गीदम रोड, न्यायालय मार्ग, रेडियो स्टेशन, नायामुडा, महारानी वार्ड, बंसल क्लिनिक मार्ग से होते हुए वापस थाने पहुँची।


