बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जनवरी। बकावंड चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को युवक ने शादी का झांसा देकर भगाया और उसके साथ रेप किया। नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी टूमन डड़सेना ने बताया कि बुजुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग जो 10 दिसंबर की सुबह करीबन 9.30 बजे घर से निकली थी। शाम तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने पता तलाश करना शुरू किया, इसके अलावा रिश्तेदारों में नाबालिग के बारे में जानकारी पता तलाश किये, पर नाबालिग का कुछ भी पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी बकावण्ड में धारा 363 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया।
जाँच के दौरान अपहृता 24 दिसंबर को मिली, जहां पीडि़ता ने
यान में बताया कि आरोपी राकेश बंजारे निवासी मोंगरापाल के द्वारा पीडि़ता को यह जानते हुये कि वह नाबालिगहै, उसे शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि पॉक्सो एक्ट की धारा 06 दर्ज किया गया। आरोपी के विरूद्ध सबूत मिलने पर 3 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।


