बस्तर
12 घंटे के अंतराल में पकड़ाए सभी आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जनवरी। दरभा पुलिस ने अलग-अलग 2 मामलों में गांजे के 6 आरोपियों को 12 घंटे के अंतराल में पकडऩे में सफलता हासिल की है, जिसमें सभी आरोपी ओडिशा के बताए जा रहे हंै। आरोपियों से बरामद गाँजे की कीमत 12 लाख 90 हजार आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो, एक कार, नगदी, 6 मोबाइल जब्त किए हैं।
डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि थाना दरभा को सूचना मिली थी कि ग्राम छिंदाबाड़ा में एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और वाहन में 2 व्यक्ति फंसे हुये हंै। सूचना पर थाना प्रभारी दरभा शिशुपाल सिन्हा अपनी टीम के साथ रवाना हुए। टीम मौके पर पहुंची तो दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो वाहन क्रमांक- ओडी 30 सी 5553 जो छिंदवाड़ा में क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था, जिसमें 2 लोग फंसे हुये थे, दोनों युवकों को जब वाहन से बाहर निकाला गया, और डिक्की में देखने पर उसके अंदर गाँजा भरा हुआ था। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम जी गणेश उर्फ जी सनमुखा निवासी मलकानगिरी एवं केदारनाथ साबर निवासी मलकानगिरी ओडिशा होना बताया गया। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन के अंदर गांजा होना पाया गया, दोनों से पूछताछ करने पर उक्त गांजा मलकानगिरी से जगदलपुर की ओर परिवहन करते हुये दुर्घटना ग्रस्त होना बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर 144 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों सदेहियों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना दरभा में मामला दर्ज किया गया, वहीं अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से 144 किलोग्राम गांजा बोलेरो वाहन , 2 मोबाईल, 2880/-रुपये जब्त किया गया, गांजा की अनुमानित की 7,25,000/- रूपये आंकी गई है।
वहीं इन मामले के 12 घंटे के बाद ही थाना दरभा को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर सुकमा तोंगपाल की ओर से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी कर रहे हंै। सूचना पर थाना प्रभारी दरभा शिशुपाल सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर भेजा गया। टीम के द्वारा ग्राम दरभा फारेस्ट नाका के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के फोर्ड वाहन ओडी 02 पी 4955 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 4 व्यक्ति मिले, जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम प्रभास रंजन परीदा, सौम्य रंजन महंती, सोमेश गीड़ा, पी. नवीन राव सभी निवासी मलकानगिरी ओडिशा का होना बताया गया। जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 113 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे बरामद कर जब्त किया गया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 5,70,000/- रूपये आंकी गई है।

पूछताछ करने पर उक्त गांजा ओडिशा से जगदलपुर की और परिवहन करते लाना स्वीकार किया गया है। साथ में आरोपियों के कब्जे से कार, 4 मोबाईल एवं नगद 2280/- रूपये बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। पकड़े गए गाँजे की कीमत 12 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है।


